Janjgir News : चांपा थाना क्षेत्र के होटल-ढाबों में खुलेआम छलक रहा जाम…?

Janjgir News : चांपा थाना क्षेत्र के होटल-ढाबों में खुलेआम छलक रहा जाम...?

Janjgir News : संचालकों ने कर रखी है पूरी व्यवस्था, पुलिस प्रशासन बेपरवाह…?

Janjgir News : जांजगीर-चांपा। जिले में चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटलों और ढाबों में संचालकों द्वारा बेखौफ शराब पिलाने की व्यवस्था है। क्षेत्र में संचालित कई होटलों और ढाबा के संचालकों द्वारा मदिरा प्रेमियों के बैठने, खाने-पीने की अलग से व्यवस्था बनाई गई है। इसके बावजूद, पुलिस प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है।

Janjgir News : दरअसल, चांपा थाना क्षेत्र में संचालित होटलों व ढाबों में मदिरा प्रेमियों को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र के कुछ होटल और ढ़ाबों में जहां बैठाकर पीने-पिलाने की सुविधा दी जा रही है तो वहीं कई होटल और ढाबों में विभिन्न ब्रांड की शराब भी आसानी से उपलब्ध करवाई जा रही है।

खास बात यह है कि अवैध तरीके से बैठाकर पिलाने की व्यवस्था कर होटल-ढाबा संचालकों द्वारा रोजाना हजारों रुपए की कमाई के साथ ही खाने-पीने और चखने को बेचकर मोटी कमाई भी की जा रही है। ढाबों सहित होटलों में हर रोज रात का माहौल देखने लायक रहता है। Janjgir News

यहां बिना किसी खौफ के सड़क के दोनों किनारे पर सभ्रांत परिवार के लोग और सफेदपोश जनप्रतिनिधियों की बड़ी-बड़ी दर्जनों गाड़ियां लाइन से खड़ी रहती हैं और ढाबों के अंदर जाम से जाम टकराए जाते हैं। Janjgir News

Janjgir News : ये सिलसिला देर रात तक चलते रहता है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को नहीं है, लेकिन कुछ स्वार्थ और कुछ राजनैतिक संरक्षण के कारण रसूखदार ढाबा और होटल संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, जिसके कारण आसपास के रहवासियों में आक्रोश है। वहीं सड़क के दोनों किनारे पर गाड़ियां steep हो जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर