Alia Bhatt : प्लंजिंग नेकलाइन में दिखा Alia का बोल्ड अवतार, शॉर्ट हेयर्स ने लगाया लुक में चार-चांद

Alia Bhatt : प्लंजिंग नेकलाइन में दिखा Alia का बोल्ड अवतार, शॉर्ट हेयर्स ने लगाया लुक में चार-चांद

Alia Bhatt : प्लंजिंग नेकलाइन में दिखा Alia का बोल्ड अवतार, शॉर्ट हेयर्स ने लगाया लुक में चार-चांद

बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ Alia पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्टिंग के साथ Alia अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने अपने न्यू लुक से सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। Alia ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह बेहद हॉट एंड बोल्ड नजर आ रही हैं। उनका ये ग्लैमरस लुक उनके Alia चाहने वालों को दीवाना बना रहा है।

Alia Bhatt : प्लंजिंग नेकलाइन में दिखा Alia का बोल्ड अवतार, शॉर्ट हेयर्स ने लगाया लुक में चार-चांद

Alia Bhatt ने अपने इंस्टाग्राम पर देर रात अपनी कई सारी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनकी हॉटनेस बस देखते ही बन रही है। दरअसल, Alia बीती शाम जीक्यू मेन अवार्ड्स ऑफ द ईयर 2023 का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान Alia ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा। आलिया ने इवेंट में मरून कलर की डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। उनकी ये डीप नेक ड्रेस उन्हें काफी हॉट बना रही थी। इसके साथ ही Alia ने हेयर्स को बीच से पार्टिशन देकर स्ट्रेट करके स्टाइल किया था। अपने लुक को और भी सिजलिंग बनाने के लिए आलिया ने डार्क आई मेकअप और लाइट लिप शेड कैरी किया था। आलिया भट्ट का ये सिजलिंग Alia अवतार पूरे इवेंट में चार-चांद लगाता नजर आया।

Alia Bhatt : प्लंजिंग नेकलाइन में दिखा Alia का बोल्ड अवतार, शॉर्ट हेयर्स ने लगाया लुक में चार-चांद

Alia Bhatt का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इसी इवेंट का है। इस वीडियो में आलिया को पैपराजी ने ‘आलू’ बुलाया, जिस पर उनका रिएक्शन देखने लायक था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया को पैपराजी ‘आलू-आलू’ कहकर बुलाते हैं। इस पर वह कहती हैं- ये आलू-आलू क्या लगा रखा है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई दी थीं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों वह ‘जिगरा’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर