India Pakistan Match : इंतजार हुआ खत्म..! इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला भारतीय टीम का हुआ ऐलान
India Pakistan Match Under-19 Asia Cup 2023 : नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी। अब एक और मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जाना है। अंडर 19 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी गई है। इस बार एशिया कप यूएई की की मेजबानी में 8 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस टूर्नामेंट में टोटल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसको लेकर 15 लोगों की टीम इंडिया घोषित की गई है।
India Pakistan Match Under-19 Asia Cup 2023 : टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जापान, यूएई और नेपाल की टीमें भी हिस्सा लेंगी। सिर्फ पहले सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर सभी मैच दुबई की ICC एकेडमी में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं। 8 दिसंबर को भारत और अफगानिस्तान की टक्कर के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि भारत-पाकिस्तान मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल 17 दिसंबर को होगा। अभी तक 9 बार आयोजित हुए टूर्नामेंट को 8 बार भारत ने ही जीता है।
भारत का शेड्यूल
8 दिसंबर- भारत vs अफगानिस्तान
10 दिसंबर- भारत vs पाकिस्तान
12 दिसंबर- भारत vs नेपाल
भारतीय अंडर 19 टीम
India अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (कीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (कीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी हैं।