Citizen Chhattisgarh : ग्राम तेलीकोट में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने की रेड, पकड़े गए सभी व्यक्तियों पर थाना खरसिया में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही….
Citizen Chhattisgarh :रायगढ़। आज दोपहर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तेलीकोट में कुछ लड़के-लड़कियां इकट्ठे देखे गए हैं जिनकी गतिविधियां उचित नहीं है । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ Police अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल थाना एवं चौकी की स्मॉल टीम के साथ ग्राम तेलीकोट में मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां 5 महिलाएं (Kharsia, Raigarh, Ambikapur and Jashpur की) और एक व्यक्ति- श्याम कुमार वर्मा 56 साल निवासी पुरानी बस्ती खरसिया संदिग्ध अवस्था में मिले जिनसे पूछताछ पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना प्रभारी Kharsia, द्वारा महिलाओं एवं पकड़े गए व्यक्ति को Police थाने लाया गया जिन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है ।
Citizen Chhattisgarh : एसडीओपी Kharsia, प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर रेड कार्यवाही में टीआई राकेश मिश्रा, टीआई सौरभ द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर मनीष कांत सिंह, एएसआई पृथ्वीराज मोहंती, लक्ष्मी राठौर, लेडी aहेड कांस्टेबल सरोजिनी राठौर और लेडी कांस्टेबल रंजीता चौहान शामिल थी ।