Narayan Chandel : मतगणना से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा, “कांग्रेस पार्टी की सत्ता से कल विदाई…
Narayan Chandel : रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में कल यानि 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। इसी बीच प्रदेश में लंब समय से चल रहे ऑनलाइन बेटिंग एप वाले मामले में सीएम द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखा गया है। इस पत्र में सीएम बघेल ने ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। वहीं, अब इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान सामने आया है।
Narayan Chandel : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सत्ता से कल विदाई होगी। मुख्यमंत्री ने केवल पत्र लिखा हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया है। छत्तीसगढ़ के प्रति कोई विजन नहीं रखा। कांग्रेस हाईकमान कैसे खुश रहे, पूरा पांच साल तो इसी में निकाल दिया। भ्रष्टाचार का पैसा है, गठ्ठा बांध कर उन्होंने हाईकमान को भेजा है। छत्तीसगढ़ को बंगाल बना दिया है।
Narayan Chandel : वहीं, कल होने वाले मतगणना को लेकर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, कि एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल नहीं है। 2018 में भी एग्जिट पोल आया था। हमें कहां उम्मीद थी कि हम इतने नीचे आ जाएंगे। उस समय तो 40 से 45 सीटें बीजेपी की आएगी ऐसा बताया गया था। लेकिन, इस बार मतगणना के बाद चीजें साफ हो जाएंगी। मतगणना के बाद नेताओ के सर्टिफिकेट लेकर रायपुर पहुंचने की चर्चाओं पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कल की परिस्थितियों पर निर्भर हैं। प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी आज Raipur आएंगे ये संभावित हैं इसके बाद दिशा निर्देश जारी करेंगे।