Job Fraud Complaint Raigarh : नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

Job Fraud Complaint Raigarh

Job Fraud Complaint Raigarh : नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले पर कोतरारोड़ थाने में अपराध दर्ज…

Job Fraud Complaint Raigarh : रायगढ़ । आज मदनपुर, खरसिया में रहने वाले तुरिन्दर बघेल (उम्र 27 वर्ष ) द्वारा मंगलूडीपा कोतरारोड़ में रहने वाले शशिभूषण महेंद्र के विरूद्ध एनटीपीसी लारा में जूनियर इंजीनियर के पर नौकरी के नाम पर 2 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन देकर Report दर्ज कराया गया ।

Job Fraud Complaint Raigarh : रायगढ़ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

रिपोर्टकर्ता तुरिन्दर बघेल ने बताया कि वर्ष 2018 में रायपुर में बी.ई. की पढ़ाई कर रहा था । जहां साथ में खैरपुर रायगढ का यशवंत महतो, मालखरौदा का मुकेश सिदार, धमतरी का चद्रकांत यादव और जांजगीर चांपा का लिलेद्र कुमार भी पढ़ रहे थे । यशवंत महतो से मिलने उसका दोस्त शशीभूषण महेन्द्र जो मंगलूडीपा ईला माल रायगढ़ में रहता था अक्सर रायपुर आता था जिससे सभी का बातचीत होता था । एकबार शशीभूषण बताया कि उसकी गाडियां लारा एन.टी.पी.सी. में चलती है तथा वहां के अधिकारियों से उसकी अच्छी जान पहचान है ।

Job Fraud Complaint Raigarh : उसने बताया कि एन.टी.पी.सी. लारा में जूनियर इंजीनियर का वेकेन्सी निकला हुआ है, आप लोग वहां जॉब करना चाहते हो तो नौकरी लगवा दूंगा । उसकी बातों में आकर नौकरी लगाने की एवज में चारों लोग मिलकर 50,000 प्रति व्यक्ति कुल 2,00,000 रूपये एडवांस में उसके घर ईला माल में दिये थे । शशिभूषण बोला कि एक सप्ताह बाद सभी को ज्वानिंग के लिये फोन करूंगा तब आना । ज्वाईनिंग के 06 माह की ट्रेनिंग दौरान 16,000 रूपये मासिक वेतन मिलेगा और ट्रेनिंग के बाद वेतन में वृद्धि हो जायेगा। एक सप्ताह व्यतीत होने के बाद शशिभूषण का कोई फोन नहीं आया । तब शशिभूषण से पूछे, उसने अभी गेट पास जारी नहीं बना है कहकर टाल मटोल किया । शशिभूषण से कई बार संपर्क किये पर शशिभूषण नौकरी नहीं लगा पाया और एक साल में रूपये वापस कर दूंगा कहकर बोला पर अब तक रूपये वापस नहीं किया है । पीड़ित के लिखित आवेदन में आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। । Job Fraud Complaint Raigarh

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर