Raipur TI Transfer list : राजधानी रायपुर में चार थाना प्रभारियों का हुआ तबादला अब कोतवाली थाना के नए प्रभारी होंगे विनीत दुबे,
राजधानी रायपुर : Raipur TI Transfer list छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार आने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। राजधानी रायपुर के 5 थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है। जिसमें डीडी इसमें नगर, पंडरी, कोतवाली, धरसींवा और ACCU के इंस्पेक्टर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, ACCU प्रभारी गिरीश तिवारी को DCB/DCRB सेल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कोतवाली टीआई विनीत दुबे को धरसींवा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र तम्रकार अब कोतवाली थाना के प्रभारी होंगे। इस बाबत् में रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।
