Reject Bail Saumya Chaurasia : IAS सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका दिया, जमानती याचिका खारिज कर दी।

Reject Bail Saumya Chaurasia

Reject Bail Saumya Chaurasia : IAS सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका दिया, जमानती याचिका खारिज कर दी।

रायपुर: Reject Bail Saumya Chaurasia : छत्तीसगढ़ की चर्चित IAS अफसर सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया ने कोर्ट में गलत जानकारी दी थी, जिसके चलते 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में सौम्या चौरसिया उप सचिव के पद पर तैनात थीं।

Bail Reject : बता दें कि सौम्या चौरसिया को बीते दिनों ईडी ने मनी लॉंड्रिंग के मामलें में गिरफ्तार किया था। सौम्या पर वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यवसायी, नेता और बिचौलिए के गठजोड़ द्वारा छत्तीसगढ़ lमें dढुलाई किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपए प्रति टन की अवैध उगाही करने का आरोप है।

Reject Bail Saumya Chaurasia : यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला खदानों में लगे ट्रांसपोर्टर और ट्रकों पर अवैध लैवी वसूलने का है। यह आशंका जताई जा रही है कि 16 महीनों में 500 करोड़ रुपए यहां से वहां किए गए। वहीं, अगर अंदरखाने की बात करें तो कका के राज में सौम्या के हौसले इतने बुलंद थे कि वो अपने से सीनियर अफसरों से तू तड़ाक करके बात करती थी।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर