Ravi Uppal Mahadev Satta App : छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव ऐप घोटाले मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उन आरोपियों को न्यायिक रिमांड खत्म हो गई है लेकिन इन तीनों आरोपियों की गैर उपस्थिति में ही सुनवाई की गई है।
रायपुर : Ravi Uppal Mahadev Satta App : lमहादेव सट्टा एप्प मामले में दुबई से हिरासत में लिए गए रवि उप्पल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि उप्पल को इसी सप्ताह भारत को सौंप दिया जाएगा। रवि के साथ उनके दो साथी भी पुलिस की हिरासत में है। जानकारी के मुताबिक़ भारत को सौंपे जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय उनसे रायपुर में जेल में बंद आरोपितों के साथ पूछताछ कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि इस पूछताछ में कई बड़े नाम भी सामने आ सकते है।
बढ़ी आरोपियों की रिमांड
Ravi Uppal Mahadev Satta App : बता दें कि छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव ऐप घोटाले मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उन आरोपियों को न्यायिक रिमांड खत्म हो गई है लेकिन इन तीनों आरोपियों की गैर मौजूदगी में ही सुनवाई की गई है। आरोपियों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि इन तीन आरोपियों की न्यायिक रिमांड को 20 दिसंबर तक के लिए आगे बढ़ाया गया। इनमें निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास की न्यायिक रिमांड 20 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई।