विधायक ब्यास कश्यप ने कलेक्टर को पत्र लिखकर नहरों में पानी देने की मांग की
जांजगीर। विदित हो कि कृषक चेतना मंच के किसानों ने संदीप तिवारी की अगुवाई में जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप से भेट कर ग्रीष्मकालीन रबी फसल के लिए जनवरी प्रथम सप्ताह से नहरों में पानी छोड़ने के लिए अनुरोध किया था। इस पर विधायक ब्यास कश्यप ने नहरों में जनवरी के प्रथम सप्ताह से पानी छोड़ने के लिए जल उपयोगिता समिति की बैठक में निर्णय लेने हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा है, ताकि जिले के किसान ग्रीष्मकालीन रबी फसल में धान की खेती कर सके। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विगत दिनों बेमौसम बरसात हो जाने के कारण गेहूं आदि की बुआई पिछड़ गई है। इसलिए जिले के किसान अब ग्रीष्मकालीन रबी फसल में धान की खेती करने हेतु नहरों में पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
अमरीश सिंह राठौर पत्रकार (छत्तीसगढ़)