Nanded Trains Stoppage: गोवा नांदेड़ ट्रेनों के ठहराव के लिए परितोष ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
Nanded Trains Stoppage :छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रचार सचिव परितोष शुक्ला ने ट्रेन संख्या 17322, 17321 जसीडीह वास्कोडिगामा जसीडीह और 12768,12767 नांदेड़ हुजूर साहब ट्रेन के रायगढ़ में ठहराव हेतु रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से मांग की है इन ट्रेनों के ठहराव न होने के कारण के अंचल को गोवा जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल और दक्षिण भारत के राज्य का लाभ नहीं मिल पा रहा साथ ही बाबा धाम देवघर के लिए भी एक ट्रेन मिल जाएगी वही हुजूर साहब नांदेड सिख समाज का एक धार्मिक केंद्र है पूर्व में छत्तीसगढ़ चेंबर और सिख समाज द्वारा कई बार ट्रेन संख्या 12768 12767 संतरागाछी नांदेड़ संतरागाछी ट्रेन के ठहराव की मांग रायगढ़ मैं की जा रही जो बहुत जरूरी है सिख समाज को इसका सीधा लाभ मिलेगा साथ ही रायगढ़ लोकसभा के लोगों को 2 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव से व्यापार शिक्षा पर्यटन के नए साधन मिलेंगे परितोष ने रेल मंत्री से उम्मीद रखी है की 2024 में इन महत्वपूर्ण दो जोड़ी ट्रेनों का रायगढ़ अंचल को सौगात जरूर देंगे 2023 में छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रयासों से और रेल मंत्री के उदारता के कारण रायगढ़ को 7 जोड़ी ट्रेनों का ऐतिहासिक ठहराव मिला जिसके लिए रायगढ़ वासी उनके आभारी है। Nanded Trains Stoppage
