Raigarh News: गांव की जागरूक महिलाओं ने कहा गांव को नशा और अपराध मुक्त करने पुलिस को हर सहयोग

Raigarh News: जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए रायगल पुलिस जागरूकता बरत रही है। आज 5 जनवरी को उसी प्रक्रिया का पालन करते हुए श्री प्रभात पटेल पुलिस अधीक्षक खरसिया के निर्देशन में राकेश मिश्रा एवं उनके स्टाफ द्वारा ग्राम पुलिस कुनकुनी में जन चौपाल लगाई गई। चौपाल में महिलाओं को अभिब्यकति मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई जिससे वे घरेलू हिंसा जैसी शिकायतों को पुलिस स्टेशन जाए बिना अभिब्यकति ऐप के माध्यम से पुलिस को रिपोर्ट कर सकेंगी। चौपाल में रहने वाली महिलाओं से कहा गया है कि वे व्यापारियों और सोने-चांदी का कारोबार करने वाले पुरुषों से सावधान रहें और यदि उन्हें मदद या जानकारी चाहिए तो पुलिस को मोबाइल नंबर 9479193213 या हरसिया पुलिस स्टेशन के स्थानीय नंबर 112 पर कॉल करें। . . चौपाल में न सिर्फ महिलाओं के खिलाफ अपराध बल्कि विभिन्न अपराधों की भी जानकारी होती है. साइबर अपराधों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है और उन्हें रोकने के उपाय बताए गए हैं। रायगढ़ के पुलिस अधिकारी श्री सदानंद कुमार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी गांवों को नशामुक्ति के लिए जागरूकता स्तर का अभियान चलाया जा रहा है तथा महिला परिषद का गठन किया गया है। अवैध शराब के विरुद्ध पूंजीगत मामलों में अभ्यास किया गया। कुनकुनी गांव की महिलाएं इस जानकारी से परिचित लगती हैं. उन्होंने कहा कि गांव को नशे और बुराई से मुक्त करने के लिए वे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में हरसिया थाना उपनिरीक्षक मनीष कांत सिंह उपनिरीक्षक लक्ष्मी रसूल आशिक रसूल पुलिस महिला अधीक्षक सरोजनी रसूल एवं स्टाफ ग्राम सरपंच श्री कुनकुन्नी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।