Lailunga News: अवैध शराब पर लैलूंगा पुलिस की कार्रवाई जारी, ग्राम करवाजोर और लोहड़ापानी में 17 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार……

Lailunga News

Lailunga News: जिले में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 11/01/2024 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री की मुखबिर सूचना पर लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम करवाजोर और ग्राम लोहड़ापानी में छापेमारी की गई ।

Lailunga News: पुलिस टीम ने ग्राम करवाजोर में आरोपी बुधनाथ पैंकरा पिता धनसाय पैंकरा उम्र 55 साल ग्राम करवाजोर के कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली जरकिन में 8 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹800 तथा ग्राम लोहड़ापानी में आरोपी धना राम पैंकरा पिता श्रीपति साय पैंकरा उम्र 40 साल ग्राम लोहड़ापानी के कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में 9 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹900 जप्त किया गया है ।

Lailunga News:पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपियों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाया और बिक्री किया जा रहा है, पुलिस ने दोनों स्थानों से महुआ शराब तैयार करने रखे हुये महुआ पास का नष्टीकरण भी किया गया है । दोनों कार्यवाही में पुलिस ने कुल 17 लीटर महुआ शराब कीमत ₹1700 की जप्ती कर आरोपियों के विरुद्ध थाना लैलूंगा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही किया गया है ।

Lailunga News:शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक मान कुंवर, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, भेनानिसियुस खेस और आरक्षक हेलारियुस लकड़ा शामिल थे ।

Visit Our Homepage- सिटीजन छत्तीसगढ़

citizenchhattisgarh.com

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर