Raigarh News: अवैध रूप से शराब बेच रही महिला से 6 लीटर महुआ शराब जप्त, चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई….

Raigarh News

Raigarh News: कल दिनांक 11.01.2024 के शाम चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कोढी पारा बालसमुंद की रहने वाली बुधनीन बाई केंवट के घर शराब रेड कार्रवाई किया गया ।

Raigarh News: टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव को मुखबीर से महिला द्वारा घर पर अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी । रेड कार्रवाई में महिला बुधनीन बाई केवंट पति स्व परदेशी केवंट उम्र 55 वर्ष साकिन कोढीपारा बालसमुंद थाना चक्रधरनगर के पास से 04 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक पेंट के डिब्बा और 02 लीटर क्षमता वाली कोल्ड्रिक्स बाटल में भरी हुई कुल 06 लीटर महुआ शराब कीमत- 600/- रूपये का जप्त किया गया है ।

Raigarh News: आरोपिया बुधनीन बाई केवंट पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2)59(क)आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे और शांति मिरी शामिल थे ।

Visit Our Homepage- सिटीजन छत्तीसगढ़

citizenchhattisgarh.com

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर