Pakistan Breaking News : विदेश मंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री दोनों मिलेगी को 10-10 साल की जेल की सजा, मामले में न्यायालय जारी की सजा की आदेश…जाने क्या है मामला

Pakistan Breaking News

Pakistan Breaking News : कोर्ट ने फैसला दिया है कि पाकिस्तान के पूर्व नेता इमरान खान और दूसरे देशों के साथ रिश्ते संभालने वाले शख्स शाह महमूद कुरेशी ने गलत काम किया है|

उन्हें 10 साल तक नौकरी से दूर रहने की सजा दी गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने वह गुप्त जानकारी साझा की जो उन्हें साझा नहीं करनी चाहिए थी।

इमरान खान, जो पाकिस्तान के नेता हुआ करते थे और शाह महमूद क़ुरैशी, जो दूसरे देशों के साथ डील करने के प्रभारी हुआ करते थे, को कहा गया है कि उन्हें 10 साल के लिए जेल जाना होगा। इमरान खान के लिए यह वाकई बुरी खबर है क्योंकि इसका मतलब है कि वह लंबे समय तक अपने महत्वपूर्ण काम नहीं कर पाएंगे।

Pakistan Breaking News

अखबार ‘डॉन’ का कहना है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री रह चुके इमरान खान और शाह महमूद कुरेशी को मुसीबत में एक जैसा समय दिया गया है.

बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने हैं. इमरान खान का दल इस चुनाव में ढेर सारी चुनौतियों के बीच ताल ठोंक रहा है. बता दें कि सायफर केस एक डिप्लोमैटिक डॉक्यूमेंट से जुड़ा मामला है.

Visit Our Homepage- सिटीजन छत्तीसगढ़

citizenchhattisgarh.com

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर