CRIME NEWS: आश्रम कका पहाड़ में रहने वाले साधु बाबा पर नशेड़ी युवक ने किया जानलेवा हमला

बिलासपुर। रतनपुर सिद्ध मुनि आश्रम कका पहाड़ में रहने वाले साधु बाबा पर एक नशेड़ी युवक ने लाठी और चाकू से जानलेवा हमला किया है. मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.जानकारी के मुताबिक, रतनपुर के सिद्ध मुनि आश्रम कका पहाड़ में रहने वाले संत काली कमली वाले बाबा श्याम सुन्दरदास पर एक नशेड़ी युवक दारा उर्फ सुरेश गुप्ता ने धारदार चाकू और लाठी से हमला कर दिया,

BILASPUR NEWS : जिससे बाबा के शरीर में जगह-जगह चोटें आई है. हमले से आहत बाबा ने बताया कि पिछले कुछ समय से यहां लगातार चोरी हो रही थी, तो जिन लोगों पर उन्हें शक था, उन्हें आश्रम की ओर आने-जाने से मना कर दिया गया था, जिससे युवक दारा नाराज था. इसी बात को लेकर आरोपी युवक ने जानलेवा हमला कर उन्हें मारने की कोशिश की. बहरहाल, घटना की शिकायत पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और काली कमली वाले बाबा को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर