हाई टेंशन लाइन के तार पर चढ़ा युवक, देखने वालों की थम गई सांसे, देखें Video

A young man climbed on a high tension line, onlookers were left breathless, watch the video

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जिले के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा. युवक इतने में ही नहीं रुका, वह टावर से होते हुए तारों के बीच पहुंच गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, युवक के ड्रामा को देखने लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

यह पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है. मेउ भाठा रसोटा गांव के बीच एक युवक के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया है. घटना के दौरान टावर की लाइन बंद होने के कारण युवक करंट की चपेट में नहीं आया, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, युवक टावर से तारों के सहारे चलते हुए बीच में पहुंच गया. मौके पर पहुंची पामगढ़ पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक करीब एक घंटे से तारों पर चढ़ा हुआ है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस और स्थानीय लोग युवक को नीचे उतारने के प्रयास में लगे हुए हैं.

देखें वीडियो

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर