Puri-Ahmedabad Express के AC कोच में आग लगी, यात्रियों में हड़कंप…

Puri-Ahmedabad Express :

Puri-Ahmedabad Express : पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का बी-2 कोच प्लेटफॉर्म पर खड़ा होने पर पावर हाउस रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया।

भिलाई : Puri-Ahmedabad Express : भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म में खड़ी पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में आग लग गई। आग कोच के नीचे तरफ लगी थी। ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे स्‍टाफ को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

यात्रियों में मचा हड़कंप

Puri-Ahmedabad Express : जानकारी के अनुसार पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10:20 बजे पावर स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के बी-2 कोच में अचानक लग गई। बी-2 कोच से धुआं निकलते देख रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया कि ट्रेन के नीचे से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल रेलवे हमला हरकत में आया और आग पर काबू पा लिया है। घटना के बाद, ट्रेन पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर लगभग घंटे खड़ी रही। आग बुझाने के बाद ट्रेन आगे बढ़ाई गई।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर