CRIME NEWS : नाबालिग छात्रा की किडनैपिंग और रेप पर आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली नाबालिग छात्रा की किडनैपिंग और रेप का मामला सामने आया है। आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है। मामला बचेली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिले के बचेली की रहने वाली 16 साल की नाबालिग का मध्य प्रदेश के रहने वाले दलसिंह राजपूत (28) के साथ किसी माध्यम से संपर्क हुआ था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी हुआ करती थी। लड़की युवक से प्यार करने लगी। युवक ने भी उसे शादी करने का झांसा देकर रखा था। 6 फरवरी की सुबह नाबालिग स्कूल जाने के लिए घर से निकली। इसी बीच रास्ते से युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया।

Dantewada NEWS: शाम के जब लड़की स्कूल से घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे यहां-वहां ढूंढना शुरू किया। देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद अगले दिन 7 फरवरी की सुबह परिजन पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पुलिस को पता चला था कि दलसिंह राजपूत नाम का एक युवक उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने युवक के फोन को ट्रेस किया।

Dantewada NEWS: साइबर सेल की मदद से लोकेशन का पता लगाया गया।लोकेशन गुजरात के आनंद जिले के बोरसद में मिला। इसके बाद पुलिस टीम बनाई गई और गुजरात रवाना किया गया। यहां एक घर से युवक को पकड़ा गया। लड़की को भी रेस्क्यू कर लिया गया। दंतेवाड़ा लाने के बाद नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की, तो उसने बताया कि शादी का झांसा देकर युवक उसे भगाकर ले गया था। यहां लाकर युवक उससे रेप कर रहा था। इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने 23 फरवरी की शाम को इस मामले का खुलासा किया है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर