Alia bhatt upcoming movie Jigra का First Look रिलीज़ भाई को बचाने के लिए मिशन पर निकली बहन

2024 के आने वाले महीने में आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा समेत कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. गुरुवार (5 सितंबर) को आलिया ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया. इसमें वासन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लुक रिवील किया गया है. इस फिल्म में वो द आर्चीज फेम के वेदांग रैना के साथ नजर आने वाली हैं. पोस्टर में नजर आ रहे लुक आलिया भट्ट हैरान दिखीं. पोस्टर देखा कर ऐसा लग रहा है कि आलिया ने कुछ देखा जिसे देखकर वो हैरान लग रही हैं. अब आखिरकार पता चल गया कि जिगरा में उनका लुक कैसा होगा. उन्होंने एक गंदी सी शर्ट के साथ डार्क कलर का ट्राउजर पहना है और साथ ही एक सर्वाइवल वेस्ट भी पहनी थी. उन्होंने अपने हाथों में हथौड़ा और दूसरे औजार लिए हुए थे.

फिल्म के बारे में डिटेल्स

फरवरी 2024 में आलिया ने फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद जिगरा के सेट से तस्वीरें शेयर कीं. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर के साथ-साथ उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत बनाई गई है. डायरेक्टर वासन बाला जिन्होंने पहले भी कई फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग, पेडलर्स और मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था उन्होंने ही इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली. जिगरा की अनाउंसमेंट पिछले साल सितंबर में की गई थी. अनाउंसमेंट वीडियो ने फिल्म को एक बहन के अपने भाई के लिए प्यार और उसकी रक्षा के लिए कुछ भी करने की कहानी बताई. जिगरा वेदांग की दूसरी फिल्म है, जिन्होंने जोया अख्तर की द आर्चीज से शुरुआत की थी.

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर