Amin Menon छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद केशकाल से सैकड़ों Congres कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंचे।
Demand for removal of Minority Congress PresidentAmin Menon : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद केशकाल से सैकड़ों Congres कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंचे। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता अल्पसंख्यक Congres के अध्यक्ष अमीन मेनन को हटाने की मांग कर रहे हैं। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज से कार्यकर्ता मिलने पहुंचे हैं। Congres के कार्यकताओं का आरोप है कि अमीन मेनन चुनाव में Congres के खिलाफ काम कर रहे थे।
Demand for removal of Minority Congress President Amin Menon : कार्यकताओं का कहना कि अमीन मेनन चुनाव में दूसरे पार्टी के लिए काम किए हैं। इन्हें उनके पद से निष्कासित कर देना चाहिए। सैकड़ों Congres कार्यकर्ता केशकाल से राजीव भवन पहुंचकर अमीन मेनन को हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज से मिलने के बाद इनसे अल्पसंख्यक Congres के अध्यक्ष अमीन मेनन को निष्कासित करने की बात रखेंगे।