केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. Amit Shah ने राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर धर्म परिवर्तन,
महादेव सट्टा ऐप, नक्सलवाद और राम मंदिर के मुद्दे पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री Amit Shah ने कहा कि कांग्रेस के सरकार में छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ है. अमित शाह ने साथ ही दावा किया कि इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
Amit Shah ने कहा, ”कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ. हम आदिवासी भाई-बहनों का उनकी सहमति के बिना धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे. हम उनकी रक्षा करेंगे. BJPसत्ता में आई तो पांच साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा.”
महादेव को तो छोड़ देते सीएम बघेल- Amit Shah
महादेव ऐप को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए Amit Shah ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा तो उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट नाम देकर भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और यहां कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया. अरे भाई कम से कम महादेव को तो छोड़ देते. आज बच्चा-बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा, कौन कर रहा तो भूपेश काका.”
BJP की बनेगी छत्तीसगढ़ में सरकार- Amit Shah
Amit Shah ने आगे BJP की जीत का दावा करते हुए कहा, ”छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव पूरा हो गया है. बीती रात मैंने RAIPUR में बैठक की थी. कांग्रेस का यहां सूपड़ा साफ हो जाएगा. यह आने वाले दिनों में निश्चित रूप से होगा. BJP यहां सरकार बनाने जा रही है.” बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा जिसके लिए 15 नवंबर तक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है. इसी को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार दौरा कर रहे हैं