ananya pandey की Call Me Bae हुई रिलीज, जाने कैसी है फिल्म

अनन्या पांडे अपनी नई ओटीटी फिल्म Call Me Bae को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके परफॉर्मेंस की वैसे तो बहुत तारीफ हो रही है लेकिन अनन्या की फिल्म आने के बाद लोगों ने इस पर कैसे रिएक्ट किया हैं।

बुधवार शाम मुंबई में एक इवेंट में करण जौहर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और अनन्या पांडे सहित कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। सबने अनन्या पांडे की नई फिल्म ‘Call Me Bae’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। स्क्रीनिंग में इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर, विहान समत, ओरी, वीर पहरिया, निखिल, द्विवेदी, अलिजेह, चंकी पांडे और भावना पांडे भी शामिल हुए। 6 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म को फैंस भी कई सारे रिएक्शन दे रहे हैं।

कैसी है ये सीरीज

अनन्या पांडे की वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद लग रहा था कि इस सीरीज को ‘एमिली इन पेरिस’ स्टाइल में शूट किया गया होगा. साउथ दिल्ली की अमीर लड़की जब मुंबई आकर स्ट्रगल करती है, तो क्या होता है? ये कहानी थोड़ी बहुत तो अमेरिका की रहने वाली एमिली फ्रांस जैसे शहर में जाकर क्या स्ट्रगल करती है, इस प्लॉट से मेल खाती है.

‘Call Me Bae’ वो सीरीज नहीं है, जो सभी ऑडियंस को पसंद आए. एक तरफ कॉमेडी के साथ ही ये सीरीज कुछ स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देती है. लेकिन साथ-साथ रिलेशनशिप की तरफ देखने का इस सीरीज का तरीका थोड़ा ज्यादा ही कैजुअल है. हालांकि इसमें जो दिखाया गया है वो गलत नहीं है. लेकिन कितना भी फॉरेन कंटेंट क्यों न हो, चट मंगनी, पट तलाक, फिर अफेयर और फिर फ्लिंग, इस तरह के पल में बदलने वाले रिश्तों से लोग अब भी फैमिलियर नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

GOAT Box Office Collection थलापति विजय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर