एनआईए का ऐलान : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में संदिग्ध की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 10 लाख रुपए

बेंगलुरु। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में संदिग्ध की जानकारी देने पर 10 लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा. एनआईए ने बुधवार को इस बात का एलान करते हुए सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखे जाने का भरोसा दिया है. 

बेंगलुरु। बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को ग्राहक बनकर आए एक हमलावर ने रिमोट कंट्रोल आईईडी बम से विस्फोट किया था. इस विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे. एनआईए ने मामले में दो दिन पहले एक संदिग्ध को तेलंगाना से गिरफ्तार किया था, लेकिन बम रखने वाले संदिग्ध तक अभी एनआईए नहीं पहुंच पाई है.

बेंगलुरु। संदिग्ध की फोटो जारी करने के साथ एनआईए ने वांटेड बताते हुए कहा कि इस शख्स की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ उसकी जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी. केंद्र सरकार के आदेश पर कर्नाटक पुलिस ने पांच मार्च को एनआईए को मामला हैंडओवर कर दिया था.

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर