assembly elections 2023/ एफएसटी का बड़ा खुलासा! जानिए कैसे हुआ 10 लाख से ज्यादा रुपए का जप्त।!
जांजगीर। आगामी assembly elections 2023 की दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में एसएसटी, एफएसटी दल द्वारा लगातार सघन जाँच की जा रही है। एफएसटी दल प्रभारी नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हथनेवरा चौक में वाहनों की जांच के दौरान गाड़ी में एफएसटी दल क्रमांक 28 द्वारा हथनेवरा फोरलेन के पास जांच के दौरान कार में 10 लाख 5 हजार 700 रुपए राशि पाए जाने पर पूछताछ किया गया। दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के कारण उक्त राशि जब्त कर थाना चांपा में सुपुर्द कर कार्यवाही की गई।
अमरीश सिंह राठौर पत्रकार (छत्तीसगढ़)