Balrampur News: आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, जाने क्या है पूरा मामला…
Balrampur News: BJP Congress बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही में साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान BJP एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ही पक्षों ने अपने-अपने रिपोर्ट लिखित रूप से थाने में दर्ज कराई है और मामले में Police की टीम ने अपराध दर्ज कर ने मामले की जांच शुरू की है।
दोनों पार्टी के बीच हुई मारपीट
Balrampur News: BJP Congress बता दें कि 17 तारीख को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है और उसके लिए BPJ और कांग्रेस दोनों ने ही ताकत झोंक दी है ऐसे में साप्ताहिक बाजार में प्रचार के दौरान BJP और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता जब आमने-सामने हुए तो प्रचार को लेकर ही उनके बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पार्टी के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। इस मारपीट में दोनों तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं और उन्होंने अपनी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए Police की टीम जांच में जुट गई है।