Balrampur news : सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी होने पर ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत  उन्होंने दुकान संचालक पर निर्धारित मात्रा से कम राशन देने का आरोप लगाया।

Balrampur news : सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी होने पर ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत  उन्होंने दुकान संचालक पर निर्धारित मात्रा से कम राशन देने का आरोप लगाया।

Balrampur news : सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी होने पर ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत  उन्होंने दुकान संचालक पर निर्धारित मात्रा से कम राशन देने का आरोप लगाया।

बलरामपुर। Balrampur news : बलरामपुर जिले के ग्राम कड़िया में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुँचकर सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, कलेक्टर से लिखित में शिकायत की। वहीं कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिली शिकायत का एसडीएम से परीक्षण कराकर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि इसके पूर्व भी Balrampur ग्रामीणों ने वाड्रफनगर के खाद्य निरीक्षक से इस सम्बंध में शिकायत की थी, लेकिन राशन दुकान संचालक पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं होने से क्षुब्ध होकर ग्रामीण सरपंच और पंचों की अगुवाई में Balrampur पहुँचे थे।

Balrampur news : पहले की थी सरपंच से शिकायत

Balrampur news दरअसल, वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत कड़िया में सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के द्वारा सरकारी उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता है और दुकान संचालक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दुकान संचालक चावल व शक्कर निर्धारित मात्रा से 1 से 2 किलो कम हितग्राहियों को देता है। इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि Balrampur दुकान संचालक के द्वारा गांव के 12 मृत लोगों के नाम पर चावल की हेराफेरी की गई है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पहले गांव के सरपंच को दी।

Balrampur news : जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत की पुष्टि होने पर सरपंच ने विभागीय अधिकारियों को इस सम्बंध में शिकायत की थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और आखिरकार थकहार कर ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। वहीं इधर कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत का एसडीएम से परीक्षण कराने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर