विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का काफिला गुजरने से पहले ही पलटा कंटेनर चपेट में आया बाइक सवार युवक…

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का काफिला गुजरने से पहले ही पलटा कंटेनर चपेट में आया बाइक सवार युवक…

रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका में बड़ा हादसा हुआ है. एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गए. एक सख्श रोड से दूर जा गिरा जबकि दूसरे का पैर कंटेनर के नीचे दब गया है. वहीं घटनास्थल के पास से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का काफिला भी गुजरा. घटना से रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया है. वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. पचपेड़ी नाका के मार्बल पैलेस के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. कंटेनर के नीचे बाइक सवार युवक दबने से घायल हो गया है. घायल युवक को AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे से रिंगरोड पर लंबा जाम लग गया. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया.

यह भी पढ़ें जिला न्यायालय परिसर कोरबा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर