Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार “बढ़ौना” का उत्सव मनाया और कहा कि इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है..।

Bhupesh Baghel

Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार “बढ़ौना” का उत्सव मनाया और कहा कि इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है..।

Bhupesh Baghel : रायपुर। खेती-किसान से सीधे जुड़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सपरिवार गांव कुरुदडीह स्थित अपने खेतों में पहुंचकर ‘बढ़ौना’ रस्म का निर्वहन किया. CM Bhupesh Baghel इस अवसर का फोटो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है.

खेतों में फसलों की लुआई पूरी होने पर मनाए जाने वाले ‘बढ़ौना’ की रस्म को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है, धानवान छत्तीसगढ़! CM Bhupesh Baghel आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी. CM इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है. महतारी की कृपा सब पर बनी रहे.

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर