लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 के मैचों में बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
IPL 2024 : लखनऊ: Mayank Yadav out of The Tournament तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट के निचले हिस्से की मांसपेशी में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में अब आगे नहीं खेल सकेंगे । लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने शनिवार को यह जानकारी दी।
IPL 2024 : Mayank Yadav out of the tournament मयंक की फिटनेस के बारे में लैंगर ने कहा ,‘‘ हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके । उम्मीद है कि प्लेआफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे ।’’ इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने चार मैचों में सात विकेट चटकाये हैं । लेकिन दो मैचों में वह अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके ।
लैंगर ने कहा मयंक का स्कैन कराया गया है । उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के कैरियर का हिस्सा होती हैं l’’