कवर्धा:; कवर्धा जिले के एक गांव में बुधवार को हुए एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी की हत्या के आरोप में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात ये है कि आरोपी ने हत्या के पहले और मौत के बाद यानि कि दो बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।
पिता के साथ जमीन को लेकर विवाद
पुलिस की माने तो आरोपी राजीव धृतलहरे का मृतक किशोरी के पिता के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज आरोपी कल मृतक किशोरी के घर करीब 11 बजे सुबह गया। उस वक्त घर में किशोरी अकेली थी और बाकी सदस्य खेत गए थे, छोटा भाई स्कूल गया था। उसका छोटा भाई 12 बजे जब स्कूल से वापस घर लौटा तो अपने दीदी को मृत हालात और अर्धनग्न अवस्था में देखा। साथ ही आरोपी को भी पहचान लिया था।
आरोपी वारदात के वक्त शराब के नशे में धुत्त
छोटे भाई के निशानदेही पर पांडातराई पुलिस ने बीती रात बेमेतरा जिला के एक गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर कवर्धा लाया। हत्या की वारदात इतनी भयावह थी कि आरोपी ने सब्बल से किशोरी के गले में आर पार घुसा दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के वक्त शराब के नशे में धुत्त था। जो जमीन विवाद के चलते मृतिका की पिता को मारने गया था, लेकिन वो नहीं मिला तो किशोरी को टारगेट में लेकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।