Bijapur News: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो माओवादियों को उतारा मौत के घाट

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।

मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Naxal Encounter In Bijapur:  मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में हो रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दोनों ही तरफ से लगातार रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि, मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं SP जितेंद्र कुमार यादव लगातार इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

गरियाबंद में मारा गया 1 करोड़ का इनामी नक्सली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुरूवार को गरियाबंद जिले में भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में जवानों ने शीर्ष नक्सली नेता और सीसी मेंबर मनोज उर्फ़ मॉडेम बालकृष्ण को भी ढेर कर दिया। मनोज पर अलग अलग राज्यों में कुल 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर