वित्तमंत्री ओपी चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर आज रायगढ़ में विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन…

चौधरी

वित्तमंत्री ओपी चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर आज रायगढ़ में विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक के जन्मदिन के अवसर पर आज रायगढ़ में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया,रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने फीता काटा और कार्यालय में अपनी पत्नी के साथ पूजा भी की।इस अवसर पर भाजपा के नेता,सदस्य,कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि ओपनियन पोल तो केवल संकेत है और परिणाम और बेहतर आयेगे, मोदी की सुनामी है ये और ओपिनियन पोल में ये संकेत बताते हैं कि देश में क्या मोदी के प्रति देश की जनता के बीच क्या माहौल है। ओपी चौधरी ने पूर्व मुख्य मंत्री भुपेश बघेल के बिजली को लेकर एक्स पर किए ट्विट मामले में भी उनको लपटेते हुए कहा कि उनकी सरकार में बिजली की बद्तर व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं किया और अब वे आरोप लगाते हुए राजनीति कर रहे हैं।

एक सवाल पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि वे बिल पर जबरन गलत जानकारी दी जा रही है। उनका कहना था कि छोटे व्यापारी को इससे दूर रखा गया है और छुट भी दी गई है। देश के कई राज्यों में इसको लागू किया गया है और छठ छत्तीसगढ़ में ये शुरु नही हुआ था। अब वे bill का पालन कराने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं।

बाइट ओपी चौधरी,वित्त मंत्री

यह भी पढ़ें लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतगणना कार्य को सुचारू सम्पन्न करने तथा तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में किया गया रिहर्सल

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर