ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब…

ताजुद्दीन बाबा

ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रायगढ़।  ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन पर शनिवार को चांदनी चौक रायगढ़ में रचनात्मक कार्यक्रमों की धूम रही। ताजुद्दीन बाबा के प्रति सभी धर्म के लोगों की आस्था है इसलिए उनका जन्मदिन हिन्दू-मुस्लिम सभी धूमधाम से मनाते हैं। ताजुद्दीन बाबा के दरबार में रात 10 बजे श्रद्धालुओं ने केक काटा। दरबार परिसर रंगबिरंगे बलून से सजाया गया। सुबह से दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। एवं स्टेशन चौक स्थित दरबार मै भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवसर पर बाबा के जन्मदिन पर शाम को चांदनी चौक रायगढ़ से शाही संदल निकाला गया। शहर में जगह-जगह आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने केक काटकर बाबा के जन्मदिन की खुशी मनाई।

ताजुद्दीन बाबा

चांदनी चौक से शाम 7: बजे शाही संदल निकाला गया। संदल में शाही रथ, बैंड पथक शामिल किए गए। बाबा ताजुद्दीन रथ को शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए , संदल रात 10 बजे दरबार पहुंचा। मुहम्मद माशूक़ की अध्यक्षता में दरबार में चादर, संदल औप फूल चढ़ाए गए।

ताजुद्दीन बाबा

सुबह से शाम तक दरबार के लंगरखाने में हजरत बाबा ताजुद्दीन चांदनी चौक रायगढ़ की ओर से लंगर और खीर का वितरण किया गया। चांदनी चौक से अाए संदल में 251 किलो का केक बाबा के दरबार में काटा गया।

ताजुद्दीन बाबा

मुहम्मद माशूक़ की अध्यक्षता में सदस्य नाहिद अख्तर , मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद इरफान, चांदनी चौक कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर