CG Vidhansabha Election: BJP ने की 11 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालकों की घोषणा, अब कट सकती है इस प्रमुख दावेदार की टिकट…

election

BJP announces election operators भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

 

CG Vidhansabha Election: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने अब 11 विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सामरी विधानसभा को चुनाव संचालक बनाए गए हैं।

Read More: Dussehra 2023 Date in India Calendar:दशहरा कब मनाया जाएगा? विजयादशमी का पर्व क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त और महत्व

वहीं दूसरी ओर गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल के प्रमुख दावेदार हैं, लेकिन भाजपा ने अब तक कसडोल से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। गौरी शंकर अग्रवाल को सामरी का चुनाव संचालक बनाए जाने के बाद अब उनकी टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है।

4 नाम अभी तक होल्ड पर

CG Vidhansabha Election: छत्तीसगढ़ में अब तक बीजेपी 85 नामों का एलान कर चुकी है, वहीं 4 नामों को अभी तक होल्ड पर रखा गया है। अब देखना ये है कि इन चार नामों का खुलासा कब होता है और किसकी झोली में खुशियां आती हैं। अभी तक अंबिकापुर, बेमेतरा, बेलतरा और कसडोल की सीटें होल्ड पर हैं।

Subscribe to Citizen Chhattigarh YouTube Channel

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर