BJP announces election operators भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
CG Vidhansabha Election: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने अब 11 विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सामरी विधानसभा को चुनाव संचालक बनाए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल के प्रमुख दावेदार हैं, लेकिन भाजपा ने अब तक कसडोल से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। गौरी शंकर अग्रवाल को सामरी का चुनाव संचालक बनाए जाने के बाद अब उनकी टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है।
4 नाम अभी तक होल्ड पर
CG Vidhansabha Election: छत्तीसगढ़ में अब तक बीजेपी 85 नामों का एलान कर चुकी है, वहीं 4 नामों को अभी तक होल्ड पर रखा गया है। अब देखना ये है कि इन चार नामों का खुलासा कब होता है और किसकी झोली में खुशियां आती हैं। अभी तक अंबिकापुर, बेमेतरा, बेलतरा और कसडोल की सीटें होल्ड पर हैं।