ज्यादातर जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

रायपुर। आखिरकार भाजपा नेताओं की बात सही साबित हो गई. प्रदेश के ज्यादातर जिला पंचायतों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. एक स्थान पर टॉस से अध्यक्ष पद का फैसला हुआ, वहां भी भाजपा प्रत्याशी की किस्मत बुलंद रही.पहले बात करें टॉस से हुए फैसले की तो दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को बराबर 5-5 मत मिले. इसके बाद टॉस से अध्यक्ष पद का फैसला हुआ, जिसमें भाजपा के नंदलाल मुडामी ने जीत हासिल की. अरविंद कुंजाम उपाध्यक्ष बने. कोरबा जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा के पवन कुमार सिंह, सक्ती जिला पंचायत से भाजपा के कीर्तन चंद्र, जांजगीर-चांपा जिला पंचायत में सत्य लता मिरी, गरियाबंद जिला पंचायत में गौरीशंकर कश्यप, सूरजपुर से चंद्रमणि निर्विरोध, बस्तर जिला पंचायत में वेतमति कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए.

कांकेर जिला पंचायत में अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की किरण नरेटी ने कांग्रेस की झरना ध्रुव को हराया है. जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने मतदान किया है. इनमें से 10 ने भाजपा की प्रत्याशी को तो 3 सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिया.

बीजापुर जिला पंचायत से भाजपा की जानकी कोर्स, कोरिया जिला पंचायत से मोहित पैकरा, दुर्ग जिला पंचायत से सरिता बंजारे, खैरागढ़ जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका खंबन ताम्रकार और उपाध्यक्ष के तौर पर विक्रांत सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए.

बेमेतरा में भाजपा प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी ने कांग्रेस की शशि गायकवाड़ को पराजित कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुईं. कल्पना तिवारी को 10 तो वहीं कांग्रेस को महज 4 मत मिले. कल्पना प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आई हैं.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर