BJP : भाजपा ने कांग्रेस विधायक का वीडियो किया पोस्ट, कहा- धर्मांतरण को इतना बढ़ावा दिया ये उसका साक्षात उदाहरण…

रायपुर. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस विधायक का एक वीडियो किया शेयर किया है. जिस पर उन्होंने निशाना साधते हुए कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ और हिंदू संस्कृति पर चोट करने का आरोप लगाया है. अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये वीडियो पोस्ट की है.

image 2024 02 26T100019.659

अमित ने X पर लिखा है कि ‘खुद को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाला बताकर कांग्रेस ने 5 साल किसका प्रचार किया यह साफ है. छत्तीसगढ़ी और हिंदू संस्कृति पर यह चोट कांग्रेस ने एक परिवार को खुश करने के लिए की है. इसीलिए लोग कांग्रेस से घृणा करने लगे हैं. विधायक का यह हाल है तो आम आदमी का क्या होगा?’

खुद को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाला बताकर कांग्रेस ने 5 साल किसका प्रचार किया यह साफ है छत्तीसगढ़ी और हिंदू संस्कृति पर यह चोट कांग्रेस ने एक परिवार को खुश करने के लिए की है इसीलिए लोग कांग्रेस से घृणा करने लगे है विधायक का यह हाल है तो आम आदमी का क्या होगा? pic.twitter.com/gCEDD391mB— CA AMIT CHIMNANI (@caamitchimnani) February 26, 2024

एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया- भाजपा

इस वीडियो को छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी X पोस्ट किया है. BJP ने लिखा है कि ‘ये है बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे. एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया. कह रही पप्पा ने मेरा सब कुछ किया है. 5 साल के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने एक समुदाय और धर्मांतरण को इतना बढ़ावा दिया ये उसका साक्षात उदाहरण है. ऐसी कृत्यों की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए.’

ये है बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे…एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया…कह रही पप्पा ने मेरा सब कुछ किया है…5 साल के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने एक समुदाय और धर्मांतरण को इतना बढ़ावा दिया ये उसका साक्षात उदाहरण है।

ऐसी कृत्यों की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए।… pic.twitter.com/2HNcrlAdf7

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 25, 2024

जारी वीडियो में बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राणलहरे दिख रही हैं. जिसमें वे “हाले लुईया” कह रही हैं. वीडियो में विधायक कह रही है कि 2022 में मैं चर्च आई. पापा (विजेंदर सिंग) ने प्रेयर कराया. पापा ने कहा ईशु 2023 में तुझे बड़ा पद देने वाला है. यहां से जाने के बाद सभी रास्ते क्लियर हो गए. पापा के आशीर्वाद के कारण विधायक बन पाई. 

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर