BSF Jawan ID Blast : छत्तीसगढ़ ने एक और “लाल” खोया, आईईडी की चपेट में आने से शहीद हुआ जवान

BSF Jawan ID Blast

BSF Jawan ID Blast : छत्तीसगढ़ ने एक और “लाल” खोया, आईईडी की चपेट में आने से शहीद हुआ जवान

BSF Jawan ID Blast : पखांजूर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार तीन दिनों से नक्सलियों द्वारा लगाए जा रहे आईईडी की चपेट में आने जवान घायल हो रहे हैं। वहीं, आज फिर आईईडी ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने की खबर ने छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है।

BSF Jawan ID Blast : बताया जा रहा है कि जवान बीएसएफ के 47वीं बटालियन में तैनात था। जवान का नाम खिलेश्वर राय बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महला के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जब जवान सर्चिंग में निकले थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ। वहीं, जवान को जब सिविल अस्पताल पखांजुर ले जाया जा रहा था तभी उसने दम तोड दिया।

BSF Jawan ID Blast : बता दें कि कल भी नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र अंतर्गत अमदाई खदान में सोमवार को करीब 11:00 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट और फायरिंग की। जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया था। सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद के परिजनों से फोन पर बात भी की थी। बलिदान जवान कमेलश साहू जांजगीर चांपा जिले के हसौद गांव का रहने वाला था।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर