CG Citizen Bulldozer : भाजपा का बुलडोजर चलने लगा। निगम की कार्रवाई, बिलासपुर से रायपुर तक देखें वीडियो
CG Citizen Bulldozer : रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार में लौटते ही BJP अब एक्शन में नजर आ रही है। BJP ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई का बुलडोजर चलेगा। खुद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा यूपी सरकार की तर्ज पर अपराधियों पर यह कार्रवाई करेगी।
वही अब जब भाजपा सरकार में आ चुकी है बुलडोजर की कार्रवाई भी सामें आने लगी है। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में दोनों ही जगहों पर निगम का बुलडोजर एक्शन में दिखा है। बिलासपुर में अवैध चखना दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। 10 से ज्यादा अवैध चखना दुकानों को बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया है। यह पूरी कार्रवाई पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, व्यापार विहार, गौरव पथ रोड स्थित अवैध दुकानों पर की गई है। पूरी के दौरान निगम के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहाँ भी निगम के निर्देश पर चौपाटी पर कार्रवाई सामने आई है।