CG Deputy CM : ओपी चौधरी को मुख्यमंत्री नहीं तो डिप्टी सीएम बनना तय? भाजपा ने आदिवासी ही नहीं OBC कार्ड खेलने की तैयारी की

CG Deputy CM

CG Deputy CM : ओपी चौधरी को मुख्यमंत्री नहीं तो डिप्टी सीएम बनना तय? भाजपा ने आदिवासी ही नहीं OBC कार्ड खेलने की तैयारी की

रायपुर: CG Deputy CM छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम के लिए आज मंथन होना है। आज सुबह ही छत्तीसगढ़ भाजपा के ऑब्जर्वर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम रायपुर पहुंच चुके हैं और दो बजे विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा होगी। हालांकि बैठक से पहले ही ये कयास लगाया जा रहा है कि रमन सिंह, विष्णदेव साय या रेणुका सिंह के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। लेकिन दूसरी ओर ये भी कयास लगाया जा रहा है कि ओपी चौधरी को भी सीएम बनाया जा सकता है। इन सब सियासी उ​थल-पुथल के बीच अब डिप्टी सीएम के नाम पर चर्चा होने लगी है। सीएम के नाम साथ ही, जनता अब डिप्टी सीएम का नाम जानना चाहती है?

CG Deputy CM देखा जाए तो सीएम पद के लिए रमन सिंह, विष्णदेव साय या रेणुका सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम आगे चल रहा है। लेकिन भाजपा छत्तीसगढ़ में कुछ और ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। भाजपा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे नेता को प्रदेश की कमान सौंपने वाली है जिसकी केंद्र में तो बखत हो ही प्रदेश में शांत और सौम्य छवि वाला भी हो। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा जातिगत समीकरण को भी देखते हुए मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर ओबीसी समुदाय का सीएम बनाया जाता है तो आदिवासी या सामान्य समुदाय का डिप्टी सीएम बनाया जाता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि भाजपा इस बार दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है। इसके उलट अगर भाजपा आदिवासी सीएम बनाती है तो डिप्टी सीएम सामान्य और ओबीसी वर्ग से होगा। CG Deputy CM

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर