CG Mob Lynching: आरंग में 3 लोगों की मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुर्ग से एक युवक गिरफ्तार…

CG Mob Lynching

CG Mob Lynching: आरंग में 3 लोगों की मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुर्ग से एक युवक गिरफ्तार,अपनी महिला मित्र के घर छिपा था आरोपी…

रायपुर। CG Mob Lynching: राजधानी के आरंग इलाके में 7 जून की दरमियानी रात गौ तस्करी के आरोप हुए मॉब लिंचिंग में 3 युवकों की हत्या कर दी गई थी. घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग बीते दिन सड़क पर उतर गया और कार्रवाई की मांग की थी. वहीं मामले में आज 15 दिन बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक आरोपी हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी दुर्ग के बोरसी में अपनी महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा हुआ था. जिसे एसआईटी की टीम ने दबोच लिया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है. वहीं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है.

CG Mob Lynching: जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया था. जिस पर विशेष टीम के सदस्यों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया. पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषणों और अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया. जिसमें से एक आरोपी आरोपी हर्ष मिश्रा (23 साल) को गिरफ्तार किया है. जो कि रायपुर के बैजनाथ पारा स्थित आर्य समाज मंदिर के पास का रहने वाला है.

CG Mob Lynching

CG Mob Lynching

यह है पूरी घटना
CG Mob Lynching: घटना 6 और 7 जून की रात करीब 03 बजे की है. एक ट्र्क CG 07 CG 3929 में गौ तस्करी की आशंका के चलते कुछ लोगों द्वारा महासमुंद जिले के पटेवा क्षेत्र से वाहन का पीछा किया गया. युवकों ने ट्रक को आरंग के महानदी पुल के उपर रूकवाया. ट्रक के अंदर बैठे चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान को बाहर निकालकर आरोपियों ने उनसे मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पाए पहुंचते ही एक युवक चांद मिया की मौत हो चुकी थी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान घायलों में से एक गुड्डू खान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और एक गंभीर रूप से घायल युवक सद्दाम खान की मेकाहारा में इलाज के दौरान 11 दिन बाद यानी 18 जून को मौत हो गई. तीनों मृतक युवक उत्तर प्रदेश के निवासी थे.

यह भी पढ़ें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का काफिला गुजरने से पहले ही पलटा कंटेनर चपेट में आया बाइक सवार युवक…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर