CG Naxal News: नक्सलियों ने युवक से मारपीट कर कार को किया आग के हवाले, इलाके में फैली दहशत

CG Naxal News

CG Naxal News: नक्सलियों ने युवक से मारपीट कर कार को किया आग के हवाले, इलाके में फैली दहशत

सुकमा। CG Naxal : नक्सलियों ने बीती साम सुकमा जिले व उससे लगे आंध्र प्रदेश के इलाक़े में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कोन्टा दोरनापाल के बीच आसीरगुड़ा के नज़दीक एक यात्री बस व दो ट्रॉला में आग लगा दी। तो वहीं कोन्टा से सटे आंध्र प्रदेश के चट्टी के पास नक्सलियों ने एक कार में आग लगा lदी साथ ही कार के मालिक की नक्सलियों ने जमकर पिटाई करते हुए उसके पास से मोबाइल पर्स व लैपटॉप भी नक्सली लूटकर ले गए।

CG Naxal News: ग़ौरतलब है कि अब माओवादियों द्वारा किसी आम लोगों को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुँचाया जाता था लेकिन इस बार नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश के राजमेद्री से lबिलासपुर जा रहे व्यक्ति को कोन्टा के नज़दीक रोक नक्सलियों ने ना सिर्फ़ उसकी कार को फूंक दिया बल्कि उस व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूटपाट भी की गई। इससे पहले लोगों में माओवादियों के प्रति इतनी सहानुभूति तो होती ही थी की माओवादी निर्दोषों व आम लोगों के साथ कभी ग़लत नहीं करते पर इस बार माओवादियों का अपना कौन सा चेहरा सामने है।

CG Naxal : एक निर्दोष निहत्थे के साथ ऐसे सलूक कर माओवादियों ने क्या साबित करने का प्रयास किया आख़िर माओवादियों की वह विचारधारा कहां गई जिसमें निर्दोषों के साथ कभी अत्याचार नहीं करने का पाठ पढ़ाया जाता था। हम माओवादियों से भी जवाब मांगेंगे आख़िर एक निर्दोष के साथ मारपीट लूटपाट व उसके कार में आग लगाकर माओवादियों ने क्या साबित करने प्रयास किया क्या यही माओवादियों का न्याय प्रणाली है? CG Naxal News

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर