रामानुजगंज: CG News: आईजी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड पुलिस महकमे में हड़कंप भ्रष्टाचार के मामले के कार्रवाई में ही भ्रष्टाचार किये जाने का मामला सामने आया हैं जिससे नाराज आला अफसर ने दो लोगों पर सख्त कार्रवाई की हैं। मामला प्रदेश के रामानुजगंज का हैं जबकि पूरी कार्रवाई पुलिस विभाग से जुड़ी हैं। जिन लोगों पर निलंबन की कार्रवाई हुई हैं उनमे एक थाना प्रभारी जबकि दूसरा विवेचक हेड कॉन्स्टेबल हैं। इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
CG News: आईजी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड पुलिस महकमे में हड़कंपदरअसल रामानुजगंज में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बैंक मैनेजर, कैशियर और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 1 करोड़ 33 लाख रुपए के गबन की शिकायत की गई थी। शिकायत में फर्जी तरीके से अपने खातों में राशि स्थानांतरित कर सरकारी धन का गबन किये जाने का जिक्र किया गया था। इस मामले कुल चार आरोपियों पर मामला कायम किया जाना था लेकिन, एफआईआर सिर्फ तीन लोगो के नाम पर ही दर्ज किया गया। जबकि एक मुख्य आरोपी का नाम ही FIR से हटा दिया गया।
मामले की जानकारी मिलने पर सरगुजा आईजी ने थाना प्रभारी ललित यादव और प्रधान आरक्षक उमेश यादव को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि मामले की जांच कराई जा रही है।