CG News : आईएएस अफसरों के प्रभार बदले, इन अफसरों को मिला एडिश्नर चार्ज

CG News: Charges of IAS officers changed, these officers got additional charge

रायपुर। CG News राज्य सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। यह आदेश मंत्रालय महानदी भवन से देर रात जारी हुआ है। इसमें प्रमुख सचिव निहारिका बारिक को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।

CG News : इसके साथ ही सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना को गृह, जेल एवं पंचायत प्रशिक्षण संस्थान की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता को गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

विशेष सचिव चंदन कुमार को नियंत्रक खाद्य एवं औषिधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संचालक राजेन्द्र कटारा को प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस कुलदीप शर्मा सहकारी संस्थाएं के रजिस्ट्रार बनाये गए हैं।

CG News
Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर