CG News: Kumari Selja: BJP की इस रणनीति में कुमारी सैलजा बुरी तरह फंसी! ग्यारह पूर्व कांग्रेसियों ने उगला राज…

कुमारी सैलजा

CG News: Kumari Selja: BJP की इस रणनीति में कुमारी सैलजा बुरी तरह फंसी! ग्यारह पूर्व कांग्रेसियों ने उगला राज…

रायपुर। CG News: Kumari Selja: छत्तीसगढ़ भाजपा ने पूर्व कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा को घेरने बड़ी रणनीति तैयार की है l जिसमें कुमारी सैलजा बुरी तरह से फंसती नजर आ रही हैं l आपको बता दें कि भाजपा ने रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ के 11 पूर्व कांग्रेस नेताओं को हरियाणा भेजा है l आज हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट में छत्तीसगढ़ के 11 पूर्व कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की l यहां पर इन पूर्व कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा पर कई गंभीर आरोप लगाए l

CG News: Kumari Selja: पूर्व कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब घोटाले में कुमारी सैलजा के शामिल होने का दावा किया l भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हम सभी कुमारी सैलजा के सताए हुए लोग हैं l उन्होंने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर काम किया l कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार पर चुप रहने कहा l

उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता पार्टी से निलंबित कर दिए गए l भाजपा नेताओं ने कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर कुमारी सैलजा पर पैसे लेने के आप भी लगाए हैं l

बता दें कि कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है l सिरसा से BJP ने अशोक तंवर को प्रत्याशी बनाया है l इसके अलावा यहां पर 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भाजपा ने जिम्मेदारी सौंपी है l इन जिम्मदारियों को निभाने के लिए शिशुपाल सोरी, प्रमोद शर्मा, चौलेश्वर चंद्राकर, चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिंह, आलोक सिंह, उषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनिता रावटे, तुलसी साहू सिरसा में प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें CG Citizen प्रेमिका की शादी से नाराज था युवक,…. “युवक ने उठाया खौफनाक कदम…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर