CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली मुठभेड़, जवानों की गोलियों से ढेर हुआ 1 नक्सली

नक्सलियों

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली मुठभेड़, जवानों की गोलियों से ढेर हुआ 1 नक्सली

CG News : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है l यह मुठभेड़ टेटराई तोलनाई के जंगल में तड़के सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच हुई l इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया l

जवानों की मुंहतोड़ कार्रवाई के बाद नक्सली वापस जंगल में भाग गए l मुठभेड़ के बाद डीआरजी के जवानों के द्वारा जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया l एसपी किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है l

जवानों को मिली थी सूचना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवानों को टेटराई-तोलनाई के जगलों में नक्सली होने की जानकारी मिली थी कि जगल नक्सली मौजूद हैं l इस सूचना पर डीआरजी जवानों ने तुरंत एक्शन लिया और जगल की तरफ रवाना हो गए, जिसके बाद डीआरजी और नक्सली के बीच आज शनिवार की सुबह बीच मुठभेड़ हो गई l

इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नक्सली को ढेर मौके पर ही मार गिराया l वहीं, जवानों की तरफ से लगातार फायरिंग देख नक्सली घने जगल का सहारा लेकर अंदर भाग गए l

डीआरजी ने शव कब्जे में लिया CG News
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि हमारे जवानों को मौके पर नक्सली का शव समेत कई अन्य सामान मिला है l उसे हमने बरामद कर अपने कब्जे में कर लिया है l उन्होंने ये भी कहा कि जब हमारे जवान वापस लौटेंगे, तभी इसपर अधिक जानकारी मिल पाएगी l

यह भी पढ़ें CG CM Vishnudeo Sai बच्ची से मुलाकात के बाद सीएम साय ने X पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर…

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर