CG NEWS : मां शारदा मिडिल स्कूल की मान्यता समाप्त DEO की बड़ी कार्रवाई इस वजह से हुई स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…

CG NEWS : मां शारदा मिडिल स्कूल की मान्यता समाप्त DEO की बड़ी कार्रवाई इस वजह से हुई स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...

CG NEWS : जांजगीर-चाम्पा के सलखन गांव के मां शारदा मिडिल स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई है.  मामले में शिकायत के बाद जांच की गई थी, जिसमें खामी मिलने पर DEO अश्विनी भारद्वाज ने निजी स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की है. – डीईओ अश्वनी भारद्वाज ने  बताया कि सलखन गांव में संचालित मां शारदा मिडिल स्कूल के बारे में शिकायत मिली थी कि विद्यालय में फर्नीचर नहीं है और भवन के ऊपर में क्लास लगाई जाती थी, वहीं नीचे निवास करते हैं. शिकायत के बाद नवागढ़ बीईओ को जांच के लिए भेजा गया था|

इसके बाद मिडिल स्कूल मापदंड के अनुरूप नहीं होने पाया गया. डीईओ ने स्वयं भी निरीक्षण किया था. इस पर स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं रहा. इसके बाद मां शारदा मिडिल स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई है. दूसरी ओर, छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए इस सत्र यानी अप्रेल माह तक यह स्कूल संचालित रहेगा, फिर नए सत्र से स्कूल के छात्र-छात्राओं को अभिभावक अपने स्तर पर स्कूलों में एडमिशन कराएंगे. 

Cg news : मां शारदा मिडिल स्कूल की मान्यता समाप्त deo की बड़ी कार्रवाई इस वजह से हुई स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...
Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर