CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बलौदाबाजार जिले से हटाए गए कई अफसर, यहां के भी ASP-DSP बदले…
रायपुरः CG Police Transfer: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने बलौदाबाजार सहित कई जिलों के एसएसपी और डीएसपी को बदल दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
CG Police Transfer: गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार अविनाश सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाजार से हटाकर अब डायल-112 की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं धमतरी में पदस्थ अभिषेक सिंह को बलौदाबाजार का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों का तबादला किया है।