किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार…

किर्गिस्तान

किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार…

किर्गिस्तान। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय लोगों और दूसरे देशों से पढ़ाई करने पहुंचे छात्रों के बीच लड़ाई के बाद लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वहां छत्तीसगढ़ के भी कई छात्र फंसे हुए है और वे अपने परिजनों और छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

इनमें जांजगीर-चांपा जिले की छात्रा शिवानी तम्बोली से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बात की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। छात्रा ने बताया कि जिले के बीस से अधिक छात्र यहां फंसे हुए हैं।

वहीं, एमबीबीएस की पढ़ाई करने किर्गिस्तान गई गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की छात्रा आयशा रॉय ने अपने परिजनों को बताया कि वहां के हालात अभी भी तनावपूर्ण है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें नीट में गलत प्रश्न पत्र वितरित किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एनटीए से मांगा जवाब…

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर