CG Vidhansabha Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों का शपथ ग्रहण देखें चार दिवसीय विस सत्र का पूरा शेड्यूल

CG Vidhansabha Session 2023:

रायपुर: CG Vidhansabha Session 2023: विधानसभा भवन में विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे है। इसी कड़ी में रायगढ़ के लैलूंगा सीट से पहली बार चुनी गई महिला विधायक विद्यावती सिदार ने सदन में संस्कृत में शपथ ली।

CG Vidhansabha Session 2023: गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शपथ सत्र का आगाज हो चुका है। आज सत्र के पहले दिन सभी विजयी विधायक शपथ लेंगे। इस कड़ी में प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने ने सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विधायक पद की शपथ दिलाई। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया।

बात करें चार दिवसीय चलने वाले इस सत्र की तो आज पहले दिन सदस्यों यानी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। आज ही विधानसभा अध्यक्ष का भी शपथ ग्रहण होगा। lआज के दिवस के अवसान के बाद कल यानी बुधवार को सुबह 11:05 राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा जबकि शुक्रवार को अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा lजबकि सत्र के आखिरीl दिन यानी शुक्रवार को वित्तीय के साथ शासकीय कार्य सम्पादित होंगे।

CG Vidhansabha Session 2023:
Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर